मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तवा डैम के तीन नंबर गेट की पिन खराब, कमिश्नर ने सुधार कार्यों का लिया जायजा

होशंगाबाद में तवा बांध के गेट नंबर 3 की खराब हुई पिन का सुधार कार्य चल रहा है. कमिश्नर ने तवा बांध पहुंचकर काम का निरीक्षण किया.

commissioner during inspection
निरीक्षण करते कमिश्नर

By

Published : Sep 8, 2020, 8:42 AM IST

होशंगाबाद। कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव ने गत दिवस तवा बांध का निरीक्षण किया. उन्होंने तवा बांध के गेट नंबर 3 की खराब हुई पिन का जायजा लिया. साथ ही संभागीय कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी को खराब गेट लिफ्टिंग के पिन की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. इस प्रकार गेटों के ऑपरेशन के दौरान दिक्कतें आती हैं. तवा डैम में दोपहर के बाद पानी के अंदर पनडुब्बियों के जरिये डैम में सुधार काम चल रहा है.

जिले के सबसे बड़े तवा डैम के गेट नंबर तीन की पिन टूटने के बाद उसे सुधारने के लिए एक दल पहुंचा है, पिन के टूटने से किसी भी प्रकार की दिक्कत गेट को नहीं है. गेट के ऑपरेशन को देखते हुए एक गेट में सुधार किया जा रहा है. तवा परियोजना कार्यपालन यंत्री ईडी कुमरे ने बताया कि तवा डैम के सभी 13 गेटों को 36-36 फीट खोले जाने के बाद गेट नंबर तीन की पिन खराब हो गई थी. जिसकी रिपेयरिंग की जा रही है. भारी बारिश के बाद तवा डैम के 13 गेटों को 36 फीट तक खोला गया है. हालांकि अब बारिश बंद हो चुकी है. जिसके चलते गेट बंद किए जाएंगे, लेकिन तवा डैम से 1754 एमसीएम पानी छोड़ा गया था. इस साल अभी तक तवा डैम के गेटों को दो बार खोला जा चुका है.

पहली बार सात गेटों को खोला था, दूसरी बार 9 गेटों के बाद 11 गेटों को और फिर सभी 13 गेटों को 36 फीट तक खोला गया था. इसके बाद सभी गेटों को बंद कर दिया गया था. इस दौरान गेट नंबर तीन की पिन गेट बंद करते समय टूट गई थी. इसे अब सुधार किया जा रहा है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. तवा डैम में दोपहर के बाद पानी के अंदर पनडुब्बियों के जरिये डैम में सुधार काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details