होशंगाबाद। बुधनी के जवाहर खेड़ा गांव के पास बच्चों से भरी वैन हार्वेस्टर से टकरा गई. हादसे में 15 साल के राजा राजपूत की मौत हो गई, वहीं वैन में बैठे 11 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि वैन में 12 छात्र बैठे हुए थे. सभी रायसेन जिले के मंडीदीप के सकारिया सिमरन के गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक सभी छात्र छिंद स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ.
बच्चों से भरी वैन और हार्वेस्टर के बीच जोरदार टक्कर, एक बच्चे की मौत, कई घायल - ड्राइवर
बुधनी के जवाहर खेड़ा गांव के पास बच्चों से भरी वैन हार्वेस्टर से टकरा गई. हादसे में 15 साल के राजा राजपूत की मौत हो गई, वहीं वैन में बैठे 11 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए.
बच्चों से भरी वैन की हार्वेस्टर से टक्कर
परिजनों के मुताबिक घटना सुबह 8 बजे की है. हादसे में घायल 4 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए होशंगाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बुधनी पुलिस मामले की जांच कर रही है.