होशंगाबाद। 12वीं के रिजल्ट आते ही कॉलेज की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो सकती है. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर ली है, जिसका विद्यार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक्सपर्ट को भी नियुक्त किया जाएगा.
दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के लिए छात्रों को पीजी के फर्स्ट सेमेस्टर में यूजी के फर्स्ट और सेकंड ईयर परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रोविजनल एडमिशन देने की तैयारी में है. यूजी का रिजल्ट आने के बाद एडमिशन रेगुलर कर दिया जाएगा. वहीं एडमिशन के बाद एमपी बोर्ड और सीबीएसई से स्टूडेंट का डाटा शेयर किया है. इससे स्टूडेंट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज नहीं जाना होगा, ऑनलाइन ही फॉर्म को मान्य किया जाएगा. वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन ही होगा.
कोरोना के बीच ऑनलाइन होंगे कॉलेज एडमिशन, जानें कब होगी शुरूआत - College online exam
12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है, इसके लिए पांच अगस्त से वेबसाइट पर ऑनलाइन ए़डमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
होशंगाबाद के कॉलेजों में उच्च शिक्षा विभाग के नियम के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक नुकसान के चलते छात्रों से तीन किश्तों में फीस ली जाएगी. लिस्ट में नाम आने पर निर्धारित फीस की 50 फीसदी राशि एडमिशन के समय ऑनलाइन देनी होगी. आधी फीस दो बार में कॉलेज से निर्धारित समय में ऑनलाइन दी जा सकेगी. स्टूडेंट्स को अगस्त माह में कॉलेज नहीं जाना होगा. वहीं नर्मदापुरम संभाग में उच्च शिक्षा विभाग ने चार काउंसलिंग सेंटर भी बनाए हैं, जहां स्टूडेंट अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.