रेत के अवैध परिवहन पर कलेक्टर की कार्रवाई, दो डंपर राजसात - होशंगाबाद
होशंगाबाद में अवैध रेत का परिवहन करने वाले दो डंपरों को प्रशासन की टीम ने जब्त किया था. जिसपर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर ने राजसात की कार्रवाई की है.
![रेत के अवैध परिवहन पर कलेक्टर की कार्रवाई, दो डंपर राजसात Rajsat's action on two dumpers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10806102-thumbnail-3x2-shahi.jpg)
होशंगाबाद।जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. न्यायालय अपर कलेक्टर ने रेत के अवैध परिवहन के प्रकरणों में दो डंपरों को राजसात किया है. बता दें कि खनिज निरीक्षक के प्रतिवेदन के अनुसार 29 जनवरी 2020 को जाबली गांव में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था. जिसपर डंपर क्रमांक CG 04 MF 2860 को जब्त किया गया था, इसी तरह 16 जनवरी को नर्मदा नदी पुल के पास अवैध रेत के परिवहन डंपर क्रमांक MP 04 HE 3255 को जब्त किया गया था. दोनों ही प्रकरण न्यायालय अपर कलेक्टर में प्रस्तुत किए गए थे. जिसके बाद खनिज अधिकारी और संबंधित अधिकारी को वाहन की नीलामी कर वसूली की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.