होशंगाबाद। प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चैन तोड़ने और आमजन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु अधिक जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान की शुरुआत होशंगाबाद जिले में भी हुई. कलेक्टर धनंजय सिंह ने आज इटारसी के विकासखंड केसला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व इटारसी अस्पताल का दौरा कर किल कोरोना अभियान की समीक्षा की.
होशंगाबादः कलेक्टर ने की किल कोरोना अभियान की समीक्षा - kill corona hoshangabad
होशंगाबाद जिले में भी 1 जुलाई से किल कोरोना अभियान शुरु किया गया है. जिसके तहतत कलेक्टर धनंजय सिंह ने इटारसी के विकासखंड केसला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और इटारसी अस्पताल का दौरा कर किल कोरोना अभियान की समीक्षा की.
कलेक्टर ने जांच के लिए गठित स्वास्थ्य दल को निर्देशित किया कि वे सर्वे एवं स्क्रीनिंग का कार्य अच्छे तरह से करें. कोई भी व्यक्ति स्क्रीनिंग के लिए न छूटे यह सुनिश्चित करे. कलेक्टर ने अभियान को दैनिक रूप से नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये है. इस अभियान में गठित सर्वे दल द्वारा सर्दी, खांसी व बुखार के रोगियों की जांच की जायेगी और रोगी के लक्षण के आधार पर कोविड-19 मलेरिया, डेंगू की जांच की कार्रवाई की जायेगी. सर्वे कार्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में 82 दल एवं ग्रामीण क्षेत्र में 588 दलों को गठित किया गया है.
सर्वे के दौरान कोई भी संदिग्ध लक्षण के आधार पर चिन्हित होते हैं तो उनकी जांच फीवर क्लीनिक में सुविधाजनक तरीके से की जा सकेगी. 1 जुलाई को जिले में 1 लाख 16 हजार 325 जनसंख्या का सर्वे कार्य पूर्ण किया गया है. जिसमें 22 हजार 9 सौ 75 परिवारों का सर्वे किया गया है. आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने सर्वे कार्य के दौरान 5 सौ 20 एएनसी महिलाओं, 304 बीपी शुगर, हार्ट पेशेंट आदि का सर्वे किया. इस प्रकार कुल 824 मरीजों का जिले में सर्वे हुआ है. जिसमें एसएआरआई/आईएलआई के मरीज नहीं पाये गये है. सार्थक लाईट एप 79 व्यक्तियों को सर्वे का दौरान डाउन लोड कराया गया है.