होशंगाबाद। बाढ़ का पानी आने के एक हफ्ते बाद कलेक्टर गांव का दौरा करने पहुंचे. बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के फसलों, मकान, सामान हर नुकसान का व्यवस्थित सर्वे करने और आरबीसी 6/4 के राहत प्रकरणों को जल्द स्वीकृत करने के निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने राजस्व अधिकारियों को दिए हैं.
कलेक्टर किया बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
बाढ़ का पानी आने के एक हफ्ते बाद कलेक्टर गांव का दौरा करने पहुंचे. बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के फसलों, मकान, सामान हर नुकसान का व्यवस्थित सर्वे करने और आरबीसी 6/4 के राहत प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने राजस्व अधिकारियों को दिए हैं.
कलेक्टर ने होशंगाबाद के रंढाल और बरूंडूआ गांव का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ आपदा से प्रभावित हुई फसल, मकान की क्षति का जायजा लिया और जलभराव से हुए धान की फसल के नुकसान का उपसंचालक कृषि के साथ जायजा लिया है. बाढ़ का पानी उतरते ही विभिन्न बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए कलेक्टर ने जनपद सीईओ को ग्रामीण क्षेत्रों में सघन साफ-सफाई अभियान चलाने के साथ ही हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन और ब्लीचिंग पावडर का नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं.
मृत पशुओं के निस्तारण की कार्रवाई में गति लाने के निर्देश देने के साथ ही बाढ़ से दूषित हुए पानी के शुद्धिकरण के लिए युद्ध स्तर पर सभी हैंडपंपों के क्लोरिनेशन की कार्रवाई करने, बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को राशन का वितरण किए जाने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ओआरएस के पैकेट्स वितरण कराएं.