मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में विस्थापित ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - Complaint of displaced villagers of Satpura Tiger Reserve

होशंगाबाद जिले में कलेक्टर द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ग्रामीणों की शिकायत के बाद विस्थापित ग्रामों में हुए विकास कार्यों और व्यय पर जांच हेतु संयुक्त टीम गठित कर ग्रामवार विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Satpura Tiger Reserve
सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व

By

Published : Nov 8, 2020, 1:56 AM IST

होशंगाबाद। जिले में कलेक्टर द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में विस्थापित ग्रामों में हुए विकास कार्यों पर हुए, व्यय की जांच हेतु संयुक्त टीम गठित कर ग्राम वार विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं. लगातार ग्रामीणों की मिलती शिकायतों के बाद कलेक्टर ने किये जा रहे कार्यों के लिए जांच के आदेश जारी किए हैं.

कलेक्टर ने विस्थापित ग्रामों में हुए विकास कार्यों और खर्च की जांच हेतु संयुक्त टीम गठित को ग्राम वार विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए है. वन विभाग के अधिकारियों एवं अधीक्षक भू-अभिलेख को वन ग्राम जिन्हें राजस्व ग्राम अधिसूचित किया जाना है, उनके शीघ्र प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि वे वन क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग के लंबित शांतिधाम एवं खेल मैदान आदि निर्माण कार्यों की नियमानुसार स्वीकृति की कार्रवाई करें, उन्होंने तवा डैम के अंतर्गत किसानों की समस्याओं के संबंध में शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश भी कार्यपालन यंत्री को दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details