होशंगाबाद।समर्थन मूल्य पर गेहूं ,चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी कार्य के लिए सभी पूर्व तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करें. किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खरीदी केंद्रों का निर्धारण करें और इन केंद्रों पर सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएं. यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए हैं.
सभी अधिकारी सघन मॉनिटरिंग करें
कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण की तैयारियों की नियमित समीक्षा करें. चना , मसूर एवं सरसों की खरीदी के लिए निर्धारित केंद्रों का मौका निरीक्षण कर केंद्रों पर मानव संसाधन, बिजली, पेयजल, तुलाई एवं परिवहन आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं. साथ ही किसान भाइयों के लगातार संपर्क में रहकर खरीदी के संबंध में उनके सुझाव पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए जाएं.
किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें
कलेक्टर ने साथ ही कहा कि उपार्जन कार्य में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. किसानों की सहूलियत का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने किसानों की उपार्जन, बिजली आपूर्ति, नहर संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश उपार्जन समिति के सदस्य एवं अन्य संबंधी विभागों के अधिकारियों को दिए. कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं का तत्परता पूर्वक निराकरण के लिए कंट्रोल रूम क्रियान्वित करने के निर्देश दिए.