मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने सड़क और निर्माण कार्यों का लिया जायजा, सब इंजीनियर समेत एसडीओ पर की कार्रवाई - sub engineers stop increment

होशंगाबाद जिले के कलेक्टर धनंजय सिंह मंगलवार को सिवनी मालवा पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माण एजेंसियों द्वारा बनाई गई सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान लापरवाही बरतने पर सब इंजीनियर और एसडीओ की एक-एक वेतन वृद्धि और असंचई रोकने के निर्देश दिए.

Collector inspected roads and construction works
कलेक्टर ने सड़कों एवं निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

By

Published : Aug 26, 2020, 12:44 AM IST

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह मंगलवार को सिवनी मालवा पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माण एजेंसियों द्वारा बनाई गई सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनाई गई चौतलाए से आगराखुर्द मार्ग और पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई हथनापुर से खपरिया सड़क का मौके पर ही सैंपल लेकर गुणवत्ता की जांच करवाई. कलेक्टर ने खपरिया से भिलाड़िया सड़क मेंटेनेंस कार्य में कमी और सड़क क्षतिग्रस्त पाए जाने पर ई-लोक निर्माण विभाग को इस सड़क की लागत, निर्माण स्वीकृति की रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए.

कलेक्टर सिंह ने चौतलाए से आगराखुर्द की सड़क में शोल्डर व्यवस्थित ना होने और सड़क के ग्रेडिंग में कमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे सड़कों की सतत मॉनिटरिंग करें और क्षतिग्रस्त सड़कों की जल्द मरम्मत करें. उन्होंने कहा कि जिले में संचालित निर्माणाधीन कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आर एस विश्वकर्मा एवं सब इंजीनियर आरके रघुवंशी को कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम निर्माण कार्य की मौके पर स्वीकृति और लागत, अन्य निर्माण संबंधी जानकारी व्यवस्थित ना बताने एवं लापरवाही पाए जाने पर 1-1 वेतन वृद्धि और असंचई रोकने के निर्देश दिए.

ग्राम चौतलाए में कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत संचालित कंटूर ट्रेंच के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. कंटूर ट्रेंच के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कंट्रोल ट्रेंच के कार्य से भूजल स्तर में वृद्धि होगी, पहाड़ी क्षेत्रों में पौधरोपण हो पाएगा. कलेक्टर ने जनपद सीईओ को मनरेगा में अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करने एवं लोगों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए. उन्होंने श्रमिकों से चर्चा की एवं उनके मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details