होशंगाबाद। 30 अप्रैल को कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. कलेक्टर ने कहा कि पवारखेड़ा में क्वारंटाइन, डीसीएचसी, सीसीसी सेंटर संचालित किए जाएं. कलेक्टर ने समुचित व्यवस्थाओं के लिए डॉ रवीन्द्र गंगराड़े और जिला आयुष अधिकारी डॉ शैलेन्द्र आर्य को नोडल बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने एसडीएम इटारसी और अधीक्षक इटारसी अस्पताल को पवारखेड़ा सेंटर पर इन तीनों व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि मिशन मोड में सेंटर पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.
कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना गाइडलाइन के दिए निर्देश
अस्थाई नगर पालिका कार्यालय और पुलिस चौकी स्थापित करें