होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने आज कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा का निरीक्षण किया. उन्होंने सेंटर में डॉक्टर्स एवं हेल्थ टीम से चर्चा की एवं उनकी सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. इसके उपरांत कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी इटारसी स्थित रेसलपुर खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया.
होशंगाबाद : कलेक्टर धनंजय सिंह ने कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा का किया निरीक्षण - कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा
होशंगाबाद जिले के कलेक्टर धनंजय सिंह ने कोविड सेंटर, गेहूं खरीदी केंद्र और भंडारण केंद्रों का निरीक्षण किया, मजदूरों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.
कलेक्टर ने केन्द्र में विक्रय के लिए आई उपज की स्वयं के समक्ष तौल करवाई. उन्होंने समिति प्रबंधक को केन्द्र में खरीदी कार्य का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फिजिकल डिस्टेंसिंग सहित अन्य आवश्यक सावधानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके पश्चात कलेक्टर ने स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन और फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के भंडारण केन्द्रों का निरीक्षण किया.
उन्होंने एसडब्लूसी इटारसी के भंडारण केन्द्र में भंडारण क्षमता और रिक्त क्षमता की जानकारी ली, साथ ही भंडारण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने भंडारण केन्द्रों में उपस्थित मजदूरों से चर्चा की और उनके भुगतान के संबंध में जानकारी ली. कलेक्टर सिंह ने इटारसी स्थित एफसीआई के गोदाम में नियोजित ट्रक संख्या एवं भंडारण सहित संपूर्ण प्रक्रियाओं की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने एसडीएम इटारसी को एफसीआई के गोदाम में पर्याप्त वाहन और मजदूरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी सतीश राय, नायब तहसीलदार मृगेन्द्र सिसोदिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.