मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा, जिला शिक्षा अधिकारी रहे मोबाइल पर व्यस्त - mp news

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह इन दिनों मालवा दौरे पर हैं. इसके तहत वे होशंगाबाद पहुंचे. यहां ग्रामीण इलाके में उन्होंने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की. वहीं उनके साथ दौरे पर आए जिला शिक्षा अधिकारी पूरे समय फोन पर बिजी नजर आए.

शीलेन्द्र सिंह, कलेक्टर

By

Published : Jun 27, 2019, 2:37 PM IST

होशंगाबाद। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सिवनी मालवा तहसील के कई गांवों के स्कूल, आंगनबाड़ी सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. व्यवस्था को सुधारने के निर्देश भी दिए. उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा भी की, लेकिन पूरे दौरे में कलेक्टर के साथ आये जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य मोबाइल पर ही व्यस्त रहे.

कलेक्टर ने किया स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा

जब कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे, तब भी जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य मोबाइल पर ही लगे हुए थे. जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य ही जब इतने बेपरवाह हैं, तो उनके अधीनस्थ शिक्षक कितने लापरवाह होंगे और शासकीय स्कूलों की क्या स्थिति होगी, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

पूरे दौरे मैं कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह काफी एक्टिव मोड में नजर आए. दौरे के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्र में चल रही योजनाओं का निरीक्षण करने आए थे. ऐसे दौरे पूरे जिले में लगातार होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जनता के जो भी जायज काम हैं वो किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी काम में रुकावट डालेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details