मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर का फरमान, 15 दिन में शिक्षा का स्तर सुधारें शिक्षक या दें इस्तीफा - Primary school tour

होशंगाबाद कलेक्टर इन दिनों सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोहागपुर ब्लॉक के हरचंद सेमरी गांव में प्राइमरी स्कूल का दौरा किया. यहां शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट को देखकर वह नाराज हो गए. उन्होंने शिक्षकों को 15 दिन में शिक्षा के स्तर में सुधार का अल्टीमेटम दिया है.

होशंगाबाद कलेक्टर

By

Published : Sep 27, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:43 AM IST

होशंगाबाद। जिले में गिरती शिक्षा की गुणवत्ता पर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के पांचवी क्लास का बच्चा हिंदी भी नहीं पढ़ पा रहा है. उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों को चेतावनी जारी कर दी है कि अगर 15 दिन के अंदर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो शिक्षक अपनी नौकरी छोड़कर घर बैठें.

होशंगाबाद कलेक्टर ने किया प्राइमरी स्कूल का दौरा
कलेक्टर सोहागपुर ब्लॉक के हरचंद सेमरी गांव में पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्राइमरी स्कूल में बच्चों से हिंदी पढ़वाकर देखी, लेकिन कक्षा छह का बच्चा हिंदी भी नहीं पढ़ पाया. इसी बात से नाराज होकर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षकों को बुलाकर अल्टीमेटम दे डाला कि 15 दिन के अंदर या तो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करो या फिर अपनी नौकरी छोड़कर घर बैठ जाओ.

कलेक्टर ने कहा कि इस तरह की स्थिति समाज के लिए ठीक नहीं है. कलेक्टर लगातार जिले के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं. वह शिक्षा की गुणवत्ता कम पाए जाने पर वहां के शिक्षकों को निलंबित भी कर चुके हैं. अभी तक करीब 12 लोगों की वेतन वृद्धि रोक दी गई है. वहीं चार शिक्षक निलंबित कर दिये गए हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details