होशंगाबाद। जिले में गिरती शिक्षा की गुणवत्ता पर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के पांचवी क्लास का बच्चा हिंदी भी नहीं पढ़ पा रहा है. उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों को चेतावनी जारी कर दी है कि अगर 15 दिन के अंदर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो शिक्षक अपनी नौकरी छोड़कर घर बैठें.
कलेक्टर का फरमान, 15 दिन में शिक्षा का स्तर सुधारें शिक्षक या दें इस्तीफा - Primary school tour
होशंगाबाद कलेक्टर इन दिनों सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोहागपुर ब्लॉक के हरचंद सेमरी गांव में प्राइमरी स्कूल का दौरा किया. यहां शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट को देखकर वह नाराज हो गए. उन्होंने शिक्षकों को 15 दिन में शिक्षा के स्तर में सुधार का अल्टीमेटम दिया है.
होशंगाबाद कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि इस तरह की स्थिति समाज के लिए ठीक नहीं है. कलेक्टर लगातार जिले के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं. वह शिक्षा की गुणवत्ता कम पाए जाने पर वहां के शिक्षकों को निलंबित भी कर चुके हैं. अभी तक करीब 12 लोगों की वेतन वृद्धि रोक दी गई है. वहीं चार शिक्षक निलंबित कर दिये गए हैं.
Last Updated : Sep 28, 2019, 9:43 AM IST