होशंगाबाद।होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने बुधवार को इटारसी में कंटेनमेंट क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह का आवागमन ना होने के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को सतत निगरानी रखने, व्यवस्थित बेरिकेडिंग करने के निर्देश दिए हैं. नगर में हाइपोक्लोराइट साल्यूशन का नियमित छिड़काव करने के लिए भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक कलेक्टर धनंजय सिंह ने एसडीएम कार्यालय इटारसी में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. कलेक्टर निर्देशित किया कि प्रोटोकॉल अनुसार कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर संपर्क में आए लोगों की स्कैनिंग कराकर संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाए. इसके अलावा कलेक्टर ने जिला आयुष अधिकारी को कंटेनमेंट जोन सहित अन्य क्षेत्रों में आयुष औषधियों और काढ़ा का वितरण करने के निर्देश दिए हैं.
एसपी संतोष सिंह गौर ने कंटोनमेंट जोन में सतत मॉनीटरिंग और अन्य व्यवस्थाओं के लिए विशेष पुलिस अधिकारी और नगरपालिका के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि कंटोनमेंट जोन और कोविड केयर सेंटर में नियमित सेनिटाइजेशन सुनिश्चित कराएं. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, इटारसी एसडीएम सतीश राय, सीएमएचओ डॉ.सुधीर जैसानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
अधिकारियों को मुख्यालय पर ही रहने के आदेश
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रेलवे अधिकारियों के साथ शहर में किसी भी अनाधिकृत यात्री प्रवेश ना करने देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अप-डाउन न करें, मुख्यालय पर ही रहें. यदि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी ऐसा करते पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मास्क न पहनने पर कड़ी कार्रवाई और रोको टोको अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संचालित फीवर क्लीनिक केन्द्र का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.