होशंगाबाद। कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के बीच रेत खनन को लेकर हुए विवाद को खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने आपसी रंजिश का मामला बताया है.
आपसी रंजिश का नतीजा है कलेक्टर और एसडीएम का झगड़ा- मंत्री प्रदीप जायसवाल
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कलेक्टर और एसडीएम के बीच हुए विवाद को आपसी रंजिश का नतीजा करार दिया है.
जायसवाल भोपाल से बैतूल जाते समय इटारसी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान कलेक्टर और एसडीएम के झगड़े को लेकर जब उनसे बात की गई, तो उन्होंने इसे अधिकारियों की आपसी रंजिश का मामला बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले में रेत और खनिज विभाग का कोई लेना- देना नहीं है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व आधी रात को कलेक्टर और एसडीएम के बीच विवाद हो गया था, जिसमें कलेक्टर ने एसडीएम को करीब 3 घंटे तक अपने ऑफिस में बंधक बना लिया था.