मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पचमढ़ी में सीजन की सबसे सर्द रात, 1.4 डिग्री पहुंचा तापमान

प्रदेश में लगातार शीत लहर से ठड़ बढ़ रही है, वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में रविवार को सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड की गई, इस दिन यहां का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रहा.

Cold in Pachmarhi
पचमढ़ी में शीतलहर

By

Published : Feb 1, 2021, 8:00 AM IST

होशंगाबाद। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण जिले का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. हिल स्टेशन पचमढ़ी में तो रविवार कि रात सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड की गई. यहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रहा. वहीं शनिवार को रात का तापमान 1.6 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे आमजन जीवन अस्त व्यस्त रहा.

कुछ दिनों से चल रही शीतलहर का असर भी यहां ज्यादा रहा, इससे यहां आए पर्यटकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. कड़ाके की ठंड का असर यह था कि देर सुबह तक ओस जमी रही, लोगों को दिनभर अलाव का सहारा लेना पड़ा. हालांकि रविवार को दिन में तेज धूप भी थी, इससे दिन का तापमान शनिवार के मुकाबले 3 डिग्री अधिक 23.1 डिग्री रहा. जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री रहा.

पचमढ़ी में शीतलहर

पिछले दो दिनों का तापमान

  • 30 जनवरी का न्यूनतम और अधिकतम

होशंगाबाद: न्यूनतम तापमान 7.6 और अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री
पचमढ़ी: न्यूनतम तापमान 1.4 और अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री
बैतूल: न्यूनतम तापमान 7.5 और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री

  • 31 जनवरी का न्यूनतम और अधिकतम

होशंगाबाद: न्यूनतम तापमान 8.5 और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री
पचमढ़ी: न्यूनतम तापमान 1.6 और अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री
बैतूल: न्यूनतम तापमान 6.2 और अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details