होशंगाबाद। जिले में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है. इटारसी भी कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है. यहां ठंडी हवाएं चल रही हैं. दोपहर 2 बजे तक भी सूरज के दर्शन लोगों को नहीं हो रहे हैं. कई प्राइवेट स्कूलों ने ठंड को देखते हुए कक्षाओं का समय बदल दिया है.
तापमान में आई गिरावट, शहर में शीतलहर का कहर जारी - होशंगाबाद न्यूज
होशंगाबाद में तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ गई है.
होशंगाबाद में तापमान में गिरावट
इटारसी में ठंड की वजह से लोगों के हाल-बेहाल हो गए हैं. रात का पारा गिरने के साथ ही मौसम में एकदम बदलाव आ गया है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े के साथ ही अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी चार-पांच दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.