होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका में एक दिन पहले सागर के देवरी से आए नए सीएमओ चंद्र प्रकाश राय ने पदभार ग्रहण कर लिया. लेकिन इसके अगले ही दिन उनका स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिया गया.
इटारसी नगर पालिका सीएमओ का स्थानांतरण आदेश निरस्त, एक दिन पहले हुई थी ज्वाइनिंग - सीएमओ का स्थानांतरण, होशंगाबाद
होशंगाबाद जिले की इटारसी नगर पालिका एक दिन पहले आए नए सीएमओ चंद्र प्रकाश राय का स्थानांतरण आदेश निरस्त हो गया है.
सीएमओ चंद्रप्रकाश राय स्थानांतरण आदेश निरस्त
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव के हस्ताक्षर से जारी शुद्धि पत्र में सीपी राय के अलावा विनोद कुमार प्रजापति का भी पिपरिया से स्थानांतरण वापस ले लिया गया है.
वहीं आदेश में ये स्पष्ट नहीं लिखा है कि निवर्तमान सीएमओ हरिओम वर्मा इटारसी में यथावत रहेंगे या फिर कोई नये सीएमओ इटारसी भेजे जाएंगे.
Last Updated : Dec 6, 2019, 11:55 AM IST