मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमी बताने पर अस्पताल को CMHO ने भेजा नोटिस - मालवी हॉस्पिटल

कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भ्रामक जानकारी प्रसारित करने पर मालवी हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी किया गया है.

मालवी हॉस्पिटल को CMHO का नोटिस
मालवी हॉस्पिटल को CMHO का नोटिस

By

Published : Apr 16, 2021, 6:38 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 9:32 AM IST

होशंगाबाद।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल ने मालवी हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है. हॉस्पिटल संचालक ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑक्सीजन की उपलब्धता 3 घंटे में समाप्त होने संबंधी संदेश जारी किया था, जिसके बाद से मरीजों में भय का माहौल पैदा हो गया. ऐसे में हॉस्पिटल को कारण बताओं नोटिस जारी किया है.

मालवी हॉस्पिटल को CMHO का नोटिस

दो दिन पहले की थी पोस्ट
दरअसल, दो दिन पहले निजी मालवी हॉस्पिटल संचालक कमलाबाई प्रेमनारायण ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑक्सीजन की उपलब्धता 3 घंटे में समाप्त होने संबंधी संदेश जारी किया था, जिसके कारण मरीजों में भय का माहौल निर्मित होने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है. साथ ही तीन दिनों में जवाब तलब किया है.


भ्रामक जानकारी देने पर थमाया नोटिस

मालवी हॉस्पिटल को CMHO का नोटिस
जारी नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है, कि जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता है. इसके अलावा अस्पताल को मांग अनुरूप ऑक्सीजन की उपलब्धता समय पर दी गई है. इसके बावजूद भ्रामक जानकारी प्रसारित करने पर नोटिस जारी किया गया है.
Last Updated : Apr 16, 2021, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details