होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नये साल के आगमन से पहले पचमढ़ी हिल स्टेशन के दो दिवसीय टूर पर निकले हैं. लंबी व्यस्तता के बीच सुकून के कुछ पल बिताने पचमढ़ी आये शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और पुत्र भी आये हैं. सीएम शिवराज परिवार संग मंगलवार देर रात पचमढ़ी पहुंचे.
सीएम का पचमढ़ी प्रोग्राम
निजी दौरा होने के नाते फिलहाल मुख्यमंत्री का अधिकृत प्रोग्राम जारी नहीं हुआ है, लेकिन आज यानी बुधवार को सीएम परिवार के साथ पचमढ़ी में रहेंगे और कल गुरुवार को पचमढ़ी से भोपाल के लिए रवाना होंगे. आज पचमढ़ी में सीएम ने परिवार के साथ पौधारोपण किया.