नर्मदापुरम।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में कहा "अखिलेश चिल्ला रहे हैं कि मेरी सीट तो कमलनाथ कह रहे है कि काय की सीट, काय का इंडी गठबंधन. सीएम ने कहानी सुनाते हुए कहा कि एक बार नर्मदा जी में बाढ़ आई. गांव में एक मंदिर था, जहां पर एक पुजारी बह गए. पुजारी ने पटिया पर बैठकर एक पेड़ पकड़ लिया और उस पर चढ़ गए. दूसरे दिन जब सवेरा हुआ तो उत्साह से नौजवान नाव लेकर वहां पर पहुंचे. नौजवानों ने कहा कि उन्हें बचाने के लिए कोशिश कर लेते हैं." CM Rally Narmadapuram
सीएम ने सुनाई कहानी :सीएम ने कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा "वहां जब नाव पहुंची तो सब चकित रह गए. एक ही पेड़ पर पंडित चिपके हैं, एक सांप भी लिपटा था, एक बंदर भी बैठा था, चींटी भी वहां पर बहुत सारी थीं. ना तो सांप वहां फुंफकार मार रहा था. ना न आदमी वहां किसी को मार रहा था, ना बंदर काट रहा था, सब डाल पर चिपके हुए थे, क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी था. मोदी जी के समर्थन की बाढ़ आई तो सब के सब इंडी गाठबंधन में कांग्रेस, सपा, आप एक ही पेड़ पर चढ़ गए. पीएम मोदी ही जनता का भला करेंगे. इसलिए डबल इंजन की सरकार बनाना है."