मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सरकार' का जलवा: CM शिवराज के निर्देश पर नाबालिग को ढूंढकर पहुंचाया घर, अपहरण के बाद घरवालों ने लगाई थी मदद की गुहार - CM Shivraj Helped Out

होशंगाबाद में एक नाबालिग का अपहरण होने के बाद उसके भाई के दोस्त ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद मांगी थी, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिए, जिसके चलते नाबालिग को सही सलामत घर पहुंचाया गया, साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

cm shivraj singh
सीएम शिवराज सिंह

By

Published : Jul 13, 2021, 8:48 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 9:12 AM IST

होशंगाबाद। जिले के डोलरिया तहसील में एक नाबालिग का अपहरण हो गया था, जिसके बाद उसके भाई के दोस्त ने सीएम को ट्वीट कर मदद मांगी थी, सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, तत्काल जवाब दिया और नाम, पता के साथ मोबाइल नंबर डीएम को साझा करने की बात कही. जानकारी मिलते ही, तत्काल उन्होंने नाबालिग को खोजने का आदेश दिया.

नाबालिग के भाई ने सीएम को ट्वीट कर मांगी मदद

अपहरण के 72 घंटे बाद नाबालिग के भाई ने सीएम को ट्वीट कर लिखा, कि इरफान शेख़ ने मेरी बहन का अपहरण कर लिया है लेकिन सरकार सोई हुई है, अभी तक राजपुर जिला बड़वानी मध्यप्रदेश पुलिस को 72 घंटे हो गए है, लेकिन अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल सका है, मेरी बहन सही सलामत चाहिए मुझे, कृपया कर कोई मेरी बहन को बचा लें.

सीएम ने ट्वीट कर लिखा- आपकी बहन ढूंढ ली गई है, दोषियों को मिलेगी सजा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाबालिग के भाई रविंद्र प्रजापति को ट्वीट कर जानकारी दी है किमध्यप्रदेश पुलिस ने आपकी बहन को ढूंढ लिया है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसपर रविंद्र ने ट्वीटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि @ChouhanShivrajमध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जी ने स्वयं अपने हाथों में इस केस को संभाल कर मेरी बहन को सही सलामत पहुंचा दिया है, मैं बड़वानी जिले की पुलिस को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने दिन रात एक करके मेरी बहन को मुझ तक पहुंचा दिया है.

सीएम से मांगी मदद

क्या था पूरा मामला ?

होशंगाबाद केडोलरिया तहसील सेनाबालिग का अपहरण हो गया था, मामले में किशोरी की लोकेशन गुजरात राज्य में बताई जा रही थी, लापता होने की सूचना परिजनों ने सुबह 11:30 बजे डोलरिया थाने में दर्ज कराई गई, वहीं इस मामले में नाबालिग के भाई के दोस्त नवीन विश्नोई ने अपने ट्विटर एकाउंट से मुख्यमंत्री के ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट करते हुए मदद मांगी थी.

जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने टि्वटर अकाउंट से अजय विश्नोई को अपना मोबाइल नंबर, पता सहित पूरी जानकारी के साथ जिला कलेक्टर को इस संबंध में जानकारी देने के लिए री-ट्वीट किया.

नवीन विश्नोई ने शिवराज को ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज जी आपके डिस्ट्रिक्ट होशंगाबाद से एक लड़की को कुछ लोग उठा ले गए हैं, जो अब गुजरात बॉर्डर क्रॉस कर इंदौर-अहमदाबाद हाईवे 47 पर जा रहे हैं, पुलिस को सूचना दिए हुए बहुत समय बीत गया है, किशोरी मेरे दोस्त की बहन है.

12 वर्षीय कैंसर पीड़ित रिया की सीएम शिवराज ने की मदद

वहीं पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की डोलरिया की रहने वाली है, सुबह करीब 4:30 बजे से वह घर से लापता हुई थी, परिजनों ने डोलरिया थाने में सुबह 11:30 सूचना दी थी, सूचना के बाद होशंगाबाद से दो पुलिस टीमें गुजरात के लिए संभावित स्थानों पर रवाना की गई.

Last Updated : Jul 13, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details