होशंगाबाद। जिले के डोलरिया तहसील में एक नाबालिग का अपहरण हो गया था, जिसके बाद उसके भाई के दोस्त ने सीएम को ट्वीट कर मदद मांगी थी, सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, तत्काल जवाब दिया और नाम, पता के साथ मोबाइल नंबर डीएम को साझा करने की बात कही. जानकारी मिलते ही, तत्काल उन्होंने नाबालिग को खोजने का आदेश दिया.
नाबालिग के भाई ने सीएम को ट्वीट कर मांगी मदद
अपहरण के 72 घंटे बाद नाबालिग के भाई ने सीएम को ट्वीट कर लिखा, कि इरफान शेख़ ने मेरी बहन का अपहरण कर लिया है लेकिन सरकार सोई हुई है, अभी तक राजपुर जिला बड़वानी मध्यप्रदेश पुलिस को 72 घंटे हो गए है, लेकिन अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल सका है, मेरी बहन सही सलामत चाहिए मुझे, कृपया कर कोई मेरी बहन को बचा लें.
सीएम ने ट्वीट कर लिखा- आपकी बहन ढूंढ ली गई है, दोषियों को मिलेगी सजा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाबालिग के भाई रविंद्र प्रजापति को ट्वीट कर जानकारी दी है किमध्यप्रदेश पुलिस ने आपकी बहन को ढूंढ लिया है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसपर रविंद्र ने ट्वीटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि @ChouhanShivrajमध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जी ने स्वयं अपने हाथों में इस केस को संभाल कर मेरी बहन को सही सलामत पहुंचा दिया है, मैं बड़वानी जिले की पुलिस को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने दिन रात एक करके मेरी बहन को मुझ तक पहुंचा दिया है.