होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में गुरुवार को बरगद और आम का पौधा लगाया. पौधरोपण के समय उनकी पत्नी साधना सिंह और उनके दोनों बेटे मौजूद रहे. शिवराज ने इस दौरान उनके द्वारा 5 वर्ष पूर्व लगाएं आम के पेड़ का भी अवलोकन किया. सीएम ने आम के पेड़ को फल देने वाली अवस्था में देख खुशी जताई. सीएम शिवराज सिंह ने पचमढ़ी के बड़कछार में वट वृक्ष के दर्शन किए. सीएम ने बरा बरसात की पूजा का जिक्र कर ट्वीट में कहा कि 'बड़कछार के दर्शन कर उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है.'
- सीए शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'मेहनत का फल शायद इसे ही कहते हैं', उन्होंने लिखा 'मेरे द्वारा 16 अगस्त 2016 को लगाए गए आम के पेड़ में फल आ गए है. आप भी जब पौधा लगाएंगे उसकी देखभाल करेंगे और जब वह पेड़ बड़ा होकर आपको फल देगा, तो मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं, कि मुझसे ज्यादा आनंद की अनुभूति आपको नहीं होगी.