होशंगाबाद।जिले की सिवनी मालवा नगर पालिका सफाई के मामले में प्रदेश में चौथे स्थान पर आई है. लेकिन जिनकी बदौलत नगर पालिका को ये तमगा मिला है, वही परेशान हैं. हम बात कर रहे हैं सफाईकर्मियों की, जो शुक्रवार दोपहर एकत्रित होकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नगर पालिका पर सुविधा नहीं देने का आरोप लगाया है.
होशंगाबादः जिन सफाईकर्मियों की वजह से मिला स्वच्छता का पुरस्कार, अब उन्हीं का 'तिरस्कार' - नगर पालिका पहुंचे सफाईकर्मी
होशंगाबाद की मालवा नगर पालिका चौथे स्थान पर आई है. लेकिन सफाईकर्मियों को कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. जिसके चलते सफाईकर्मियों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगे एक बार फिर रखी हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो सभी सफाईकर्मी आन्दोलन करने के लिए विवश होंगे.
सफाईकर्मी जिलाध्यक्ष ने बताया की जबसे कोरोना काल चल रहा है, वे रात-दिन काम कर रहे हैं. लेकिन ना तो नगर पालिका के द्वारा उन्हें किसी प्रकार की सुविधा दी जा रही है और ना कोई व्यवस्था की जा रही है. बीते दिनों कन्टेनमेंट जोन में सफाई करने वाला एक सफाई कर्मचारी संक्रमित हो गया था. लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका के द्वारा कोई सुविधा नहीं मुहैया कराई जा रही है.
उन्होंने कहा कि कोई भी सहयोग नहीं मिलने के कारण उन्हें बारिश में भीगते हुए सफाई करनी पड़ रही है. उनका कहना है कि वे पिछले एक माह से मांग कर रहें हैं कि उन्हें बरसात से बचने के लिए बरसाती दी जाए, लेकिन अभी तक नगर पालिका के अधिकारीयों की नींद नहीं खुली है. उन्होंने नगरपालिका को चेतावनी दी है कि वे अब 3 दिन का समय दे रहे हैं, यदि मांग पूरी नहीं होती है तो सभी सफाईकर्मी आन्दोलन करने के लिए विवश होंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी.