होशंगाबाद। क्रिसमस के अवसर पर इटारसी शहर के केथोलिक चर्च परिसर में प्रभु यीशु की आकर्षक चरनी सजाई गई, जहां यीशु के दर्शन के लिए मसीही समाज के लोगों का तांता लगा रहा.
क्रिसमस पर सजी प्रभु यीशु की आकर्षक चरनी, मसीही समाज के लोगों ने की प्रार्थना - प्रभु यीशु की आकर्षक चरनी
इटारसी शहर के केथोलिक चर्च परिसर में प्रभु यीशु की आकर्षक चरनी सजाई गई, जहां इस दौरान बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग उपस्थित रहे.
क्रिसमस के मौके पर आयोजित प्रार्थना सभा में मसीही समाज के लोग शामिल हुए. पादरी ने कहा कि वे लोग प्रभु के बताए मार्ग पर चलते हुए दीन-दुखियों की सेवा और मदद करें.
मसीही समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है. शहर में स्थित सबसे पुराने चर्च और गिरजाघर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया. वहीं मसीही समुदाय के लोगों ने अपने घरों में चरनी और क्रिसमस ट्री बनाकर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया. इसके अलावा माता मरियम की प्रतिमा स्थल को रंगीन गुब्बारें और लाइटों से सजाया गया.