होशंगाबाद। प्रभु यीशु के जन्मदिन पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मंगलवार की मध्य रात्रि प्रभु यीशु की जन्म की खुशियां मनाई गई. इस अवसर पर शहर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं सहित कई कार्यक्रम हुए.
शहर में भी क्रिसमस की धूम, हर्षोल्लास के साथ प्रार्थना सभाओं का भी आयोजन - christmas celebration in hoshangabad
होशंगाबाद में भी क्रिसमस के अवसर पर शहर भर में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की धूम रही. इस दौरान शहर के गिरजाघरों में भी विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया.
हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रभु यीशु का जन्मदिन
क्रिसमस के पहले ही गिरजाघरों को कई प्रकार की रोशनी से सजाया गया था. इस दौरान प्रभु यीशु की झांकी सजाई गई. घरों में भी विशेष तैयारियां की गई. साथ ही सभी मिशनरी स्कूलों में भी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सांता क्लॉज द्वारा बच्चों को केक, पेस्ट्री, चॉकलेट वितरण कर यीशु का जन्मदिन मनाया जा रहा है.
Last Updated : Dec 25, 2019, 4:01 PM IST