नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के वित्त विभाग द्वारा पचमढ़ी में दो दिवसीय "चिंतन-2022" शिविर शुरू हुआ. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव, डॉ. मनोज गोविल ने बताया कि पूर्व में चिंतन 2018 के अंतर्गत वर्तमान नवीन आवश्यकताओं के अनुसार नवीन कोषालय संहिता 2020 का निर्माण हुआ. इस चिंतन में भी यह प्रयास रहेगा कि सभी दल अपने विचारों के नीतिगत कार्यान्वयन के लिए सतत रूप से प्रयासरत रहें. शिविर का शनिवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) समापन करेंगे.
वित्तीय आवश्यकताओं पर दिया जोर:अतिथि डॉ. पिनाकी चक्रवर्ती पूर्व संचालक राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान नई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश की वित्तीय स्थिति की सम्पूर्ण देश के साथ तुलना करते हुए Fiscal Situation of state: Challenges and Opportunities प्रस्तुत किया गया. विशिष्ट अतिथि प्रो. सचिन चतुर्वेदी उपाध्यक्ष मप्र राज्य नीति एवं योजना आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "How can Madhya Pradesh contribute towards making India 5 trillion economy" पर प्रस्तुतिकरण दिया.