होशंगाबाद। इटारसी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को प्लास्टिक के खतरों को लेकर जागरूक किया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की बात कही थी.
बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने का दिया संदेश
इटारसी शहर में बढ़ते प्लास्टिक के इस्तेमाल को देखते हुए स्कूली बच्चों और नगरपालिका के कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को संदेश दिया.
इसी को देखते हुए नगर पालिका इटारसी में बढ़ते प्लास्टिक के उपयोग को लेकर स्कूली बच्चों और नगरपालिका के कर्मचारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों से मानव श्रृंखला निकाली. कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने पहुंचकर लोगों को कपड़े के बैग भी वितरित किए. इस दौरान लोगों को प्लास्टिक यूज नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई.
कलेक्टर ने कहा कि जिले भर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने की पहल आज इटारसी से शुरू की जा रही है. जिसमें लोगों का खासा उत्साह भी देखा जा रहा है.