मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Share Market में पैसा इन्वेस्ट कराते और फिर लॉस बताकर भरते थे अपनी जेब - The Global SNC

शेयर बाजार (Share Market) में इन्वेस्ट कराने के नाम पर 29 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

Share Market
शेयर बाजार में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी

By

Published : Jun 29, 2021, 1:43 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 6:02 AM IST

होशंगाबाद। शेयर बाजार (Share Market) में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, शिकायत के बाद भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने सोमवार दोपहर छापामार कार्रवाई के बाद दो युवकों को पकड़ा है, पुलिस ने करीब 29 लाख रुपए की ठगी की जांच के बाद आईटीआई रोड स्थित मैरिज भवन के पास एक मकान में संचालित ट्रेडिंग कार्यालय पर छापेमार कार्रवाई की, इस दौरान कंप्यूटर और हार्ड डिस्क सहित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

शेयर बाजार में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी

Share Market के नाम पर करते थे ठगी

साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि भोपाल निवासी एक युवक की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. आरोपी स्टॉक मार्केट (Stock Market ) में पैसा इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगों को फोन करते थे, इसके बाद शेयर बाजार में लॉस होने की बात कहते थे. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं, इस जालसाजी में कितने लोग शामिल थे, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

इस पूरे मामले में महिला पुरुष दोनों ही शामिल

एक अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. जो लोगों को फोन कर स्टॉक मार्केट (Stock Market ) में इन्वेस्टमेंट कराते थे. अभी तक कि जांच में करीबन 29 लाख की ठगी होना बताया जा रहा है, बाकी और भी खातों की जानकारी जुटाई जा रही है, आरोपियों से लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए गए हैं, दोनों आरोपी होशंगाबाद के रहने वाले हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Online खाना ऑर्डर करने वाले हो जाएं सावधान ! आप हो सकते हैं ठगी का शिकार

पहले भी सामने आया था मामला

रसूलिया स्थित द ग्लोबल एसएनसी (The Global SNC ) नामक स्टॉक मार्केट की कंपनी का संचालक अभिषेक गौर पूरे ठग गिरोह का मास्टर माइंड था. अभिषेक इंजीनियर और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी कंपनी का संचालन कर रहा था. जांच में सामने आया था कि यह कंपनी कहीं भी पंजीकृत नहीं है. साइबर क्राइम ब्रांच ( Cyber Crime Branch) पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफाश फरवरी 2021 में कर चुकी है. इस मामले में अभिषेक गौर के अलावा, पवन कुमार अहिरवार, विशाल सिंह सोलंकी और मनीष रघुवंशी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 6:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details