मौसम के बदलते मिजाज ने बढ़ाई ठिठुरन, दोपहर तक नहीं निकला सूरज
मौसम में बदलाव के चलते तापमान में गिरावट देखी जा रही है. जिससे ठंड बढ़ गई है. होशंगबाद जिले के इटारसी में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है.
मौसम के बदलते मिजाज ने बढ़ाई ठिठुरन
होशंगाबाद। जिले के इटारसी में दो दिनों से बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है. आसमान पर छाए बादल छटने लगे है, जिससे ठंड बढ़ गई है. तापमान में गिरावट होने से ठिठुरन बढ़ गई है. जगह- जगह लोग आलाव जलाने लगे हैं, जिससे ठंडी से बचा जा सके. सुबह से ही पूरे शहर में ठंडी बढ़ गई है, वहीं कोहरा होने के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. दिनभर ठंड की वजह से लोग गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे है.