होशंगाबाद। इटारसी से प्रयागराज जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन से मवेशी टकरा जाने से उसका होज पाइप फट गया. जिसकी वजह से ट्रेन का इंजन खराब हो गया. न्यूयार्ड से दूसरा इंजन लाकर ट्रेन को रात करीब आठ बजे रवाना किया गया.
ट्रेन का इंजन खराब होने की वजह से इटारसी से जबलपुर जाने वाला ट्रेन रूट बाधित रहा. इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर अमरकंटक एक्सप्रेस को रोका गया था. जिसे रेल यातायात सामान्य होने के बाद रात को रवाना किया गया. इटारसी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जा रही स्पेशल ट्रेन बंगलिया के पास पहुंची थी. इसी दौरान एक मवेशी उसके इंजन से टकरा गया. मवेशी के टकराने की वजह से इंजन में लगा होज पाइप फट गया और पूरी ट्रेन में बे्रक जाम हो गए. घटना के बाद होज पाइप को सुधारने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया.