मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन के इंजन से टकराया मवेशी, घंटों रुकी रही ट्रेन, यात्री परेशान - होशंगाबाद ट्रेन रुकी

होशंगाबाद में इटारसी से प्रयागराज जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन से मवेशी टकरा जाने से उसका होज पाइप फट गया. जिससे ट्रेन का इंजन खराब हो गया और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

TRAIN
ट्रेन

By

Published : Mar 16, 2021, 10:36 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी से प्रयागराज जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन से मवेशी टकरा जाने से उसका होज पाइप फट गया. जिसकी वजह से ट्रेन का इंजन खराब हो गया. न्यूयार्ड से दूसरा इंजन लाकर ट्रेन को रात करीब आठ बजे रवाना किया गया.

ट्रेन का इंजन खराब होने की वजह से इटारसी से जबलपुर जाने वाला ट्रेन रूट बाधित रहा. इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर अमरकंटक एक्सप्रेस को रोका गया था. जिसे रेल यातायात सामान्य होने के बाद रात को रवाना किया गया. इटारसी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जा रही स्पेशल ट्रेन बंगलिया के पास पहुंची थी. इसी दौरान एक मवेशी उसके इंजन से टकरा गया. मवेशी के टकराने की वजह से इंजन में लगा होज पाइप फट गया और पूरी ट्रेन में बे्रक जाम हो गए. घटना के बाद होज पाइप को सुधारने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया.

23 मार्च से इंदौर-पुरी के बीच चलेगी हमसफर स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की हुई फजीहत
ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से ट्रेन में बैठ यात्रियों के साथ अमरकंटक एक्सप्रेस के भी ट्रेन के चलने के इंतजार करते देखा गया. यात्री दलजीत ने बताया कि पिपरिया जाना था लेकिन ट्रेन भोपाल से इटारसी समय पर आ गई. यहां पर ढाई घंटे प्लेटफार्म पर खड़ी रहने से परेशान हो गये. परिवार के साथ काम से निकले थे. ट्रेन का इंजन खराब होने अमरकंटक एक्सप्रेस भी यहीं खडी कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details