मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

19 साल पुराने मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के भाई और सोसायटी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज - प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय

19 साल पुराने मामले में इटारसी सिटी थाना पुलिस ने एक सोसायटी संचालक और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय के भाई पीयूष उपाध्याय के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Case filed against congress leader brother and society operator
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के भाई और सोसायटी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Oct 11, 2020, 9:57 PM IST

होशंगाबाद। 19 साल पुराने मामले में एक सोसायटी संचालक और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय के भाई पीयूष उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण इटारसी सिटी पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था, जिसका खुलासा तब हुआ, जब आरटीआई से इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद सिटी पुलिस ने पीयूष उपाध्याय और अन्य के खिलाफ कूटरचना कर दस्तावेज बनाकर लाभ अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय इसे राजनीति शत्रुतापूर्ण बता रहे हैं.

पढ़े:पीएम आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज


बीजेपी के पूर्व पार्षद राकेश जाधव की शिकायत के बाद पुलिस ने पीयूष उपाध्याय सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक कांग्रेस नेता राजकुमार उपाध्याय के भाई पीयूष उपाध्याय ने भाईयों के साथ मिलकर फर्जी सोसायटी बनाई थी, जो विगत 19 वर्षों से सोसायटी का लाभ अर्जित कर रहे हैं. राकेश जाधव के मुताबिक इस फर्जी सोसायटी में अन्य सदस्यों को बिना बताए उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं.

राजकुमार उपाध्याय के भाई पीयूष उपाध्याय ने अपने भाईयों के साथ मिलकर 51 सदस्य की महाराजा उपभोक्ता भंडार के नाम से एक सोसायटी बनाई. हैरानी की बात यह है कि 19 वर्षों से इस फर्जी सोसायटी से लाभ अर्जित कर अन्य सदस्यों को बिना बताए उनके फर्जी हस्ताक्षर किए जा रहे थे. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरटीआई एक्टीविस्ट पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने सूचना के अधिकार में उपपंजीयक कार्यालय से जानकारी मांगी, तो फर्जीवाड़ा सामने आया, जिसकी शिकायत सिटी थाने में दी गई.

पढ़े:धोखाधड़ी के मामले में पत्नी गिरफ्तार, तो पति फरार, नौकरी के नाम पर ठगे थे 8.5 लाख रुपए


इधर इस मामले में पीयूष उपाध्याय पर दर्ज मामले को राजनीतिक बदले की भावना बताते हुए न सिर्फ राजकुमार उपाध्याय ने बल्कि नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, इस मामले को लेकर कांग्रेसी जल्द ही पार्टी के आला नेताओं से मिलेंगे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. राजकुमार उपाध्याय ने अपने भाई पर दर्ज मामले पर बयान जारी कर कहा कि, बीजेपी के नेताओं के राजनीतिक दबाव में पुलिस प्रशासन ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है.

जनहित से जुड़े मुद्दों पर लगातार सक्रिय रहते हुए उन्होंने अनेक बड़े भ्रष्टाचार के मामले उठाए हैं, जिससे हताश बीजेपी नेता अपने ही पदाधिकारी और कार्यकर्ता को फरियादी बनाकर झूठे प्रकरण दर्ज करा रहे हैं. नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि, जिस तरह से राजनीतिक द्वेष की भावना से लगातार झूठे प्रकरण कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके परिजनों पर दर्ज किए जा रहे हैं, उस संबंध में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों और पार्टी के आला नेताओं से मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details