होशंगाबाद। आरटीओ उड़नदस्ते ने गुरूवार देर रात एनएमबी कॉलेज के पास रात में चलने वाली स्लीपर कोच बसों की चेकिंग की. करीब एक दर्जन बसों की चेकिंग के दौरान आधी से ज्यादा बसें क्षमता से ज्यादा सवारियों के साथ मिली.
चेकिंग में ओवरलोड मिली बसें, वसूला गया 16 हजार रुपए जुर्माना - होशंगाबाद बसों की चेकिंग
होशंगाबाद में बीती रात बसों की चेकिंग की गई, जहां चेकिंग के दौरान आधी से ज्यादा बसें क्षमता से ज्यादा सवारियों के साथ मिली.
इसके अलावा बसों में आपातकालीन द्वार भी बंद कर दिए गए थे. जांच के दौरान बसों में कई गड़बड़ियां मिली. जिन्हेंं जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे 16000 जुर्मानाा वसूल गया. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि लम्बे समय से शिकायते आ रही थी कि छिंदवाड़ा, बालाघाट नागपुर सहित अन्य दूरस्थ स्थानों पर जाने वाली लग्जरी बसों में निर्धारित सीटों से ज्यादा यात्रियों को वाहानों मे बैठाया जा रहा है.
इसी के तहत बीती देर रात लगभग एक दर्जन के करीब बसों की चेकिंग आरटीओ टीम ने की है. जिसमे से आधा दर्जन के करीब बसों मे यात्री ओवरलोड पाये जाने पर लगभग 16,000 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया.