होशंगाबाद। जिले के सूखतवा से इटारसी आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया से करीब 10 फीट नीचे जा गिरी. इस दौरान बस में बैठे करीब 20 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 घायल - 20 passengers seriously injured
होशंगाबाद जिले के सूखतवा से इटारसी आ रही बस एक ट्रक को बचाने के चक्कर में पुल से करीब 10 फीट नीचे जा गिरी. बस में सवार करीब 20 यात्री गंभीर रुप से घायल है. जिनका इलाज इटारसी के सरकारी अस्पताल में जारी है.
बस पलटने से 20 यात्री घायल
जानकारी के अनुसार सूखतवा से इटारसी आ रही एक बस सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में पुलिया से करीब 10 फीट नीचे जा गिरी. बस में बैठे सभी घायलों को पुलिस की हंड्रेड डायल और 108 की मदद से इटारसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार जारी है. इनमें आठ पुरुष, 10 महिलाएं और दो बच्चे शामिल है.
Last Updated : Dec 26, 2019, 12:03 AM IST