होशंगाबाद।दूल्हा-दुल्हन राजी तो क्या करेगा काजी? कुछ ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद के इटारसी से सामने आया है. सालों से चल रहे अफेयर को जब प्रेमी युगल ने शादी के बंधन में तब्दील करना चहा तो परिवार वाले आड़े आ गए. जिसके चलते दोनों ने शादी कर ली और पुलिस से मदद लेने थाने पहुंच गए. दूल्हे योगेश नागेश ने बताया कि लड़की के परिवार वाले शादी करने के लिए राजी नहीं हुए. जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया. सुरक्षा के लिए दोनों दुल्हा-दुल्हन ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
लव मैरिज कर थाने पहुंचे दुल्हा-दुल्हन, पुलिस से लगाई मदद की गुहार - The bridegroom reached the bridal station
होशंगाबाद जिले में शादी करने के लिए जब परिवार नहीं माना तो प्रेमी युगल ने अपनी मर्जी से शादी कर. सुरक्षा की गुहार लगाने दोनों दूल्हा दुल्हन थाने पहुंच गए.
सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचे दुल्हा-दुल्हन
दुल्हन सुष्मिता ने बताया कि लड़के के परिवार ने शादी के लिए मंजूरी दे दी लेकिन मेरे परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं है. कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए हम थाने आए है. हालांकि की युवती के परिजनों की ओर से कोई धमकी नहीं दी गई है.