होशंगाबाद। देशभर में लॉकडाउन के चलते परेशान लोग अपने घर पहुंचने के लिए पैदल तो कोई साइकिल से तो कोई ऑटो से सफर तय कर रहे हैं. खासकर सबसे ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिनके ऊपर लॉकडाउन की बड़ी आफत गिरी है और उनका रोजगार बंद हो गया है. ऐसा ही एक ऐसा परिवार है जो रोजगार बंद होने से ऑटो से अहमदाबाद से अपने घर का सफर 4 दिन में तय करने में लगे हुए हैं.
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाला कुशवाहा परिवार जो ऑटो चलाकर अपना रोज का गुजारा करता था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते पिछले 40 दिन से बिना काम के रह रहे हैं. लेकिन एक बार फिर लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के बाद अब जब वहां छोटे से कमरे में बिना खाने के रहना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में कुशवाह परिवार कहां जाए तो अपनी दुकान लेकर ही घर चल दिये हैं. रोजाना जिस ऑटो से लोगों को उनके घरों तक पहुंचाते थे. वो अब खुद के परिवार को ही घर तक पहुंचाने में लगे हैं.