मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में रोटी का संकट, ऑटो से तय किया 4 दिन में 1200 किलोमीटर का सफर - hoshangabad lockdown news

गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाला कुशवाहा परिवार जो ऑटो चलाकर अपना रोज का गुजारा करता था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते पिछले 40 दिन से बिना काम के रह रहे हैं. ऐसे में ये परिवार पिछले 4 दिन से ऑटो से सफर तय कर रहा है और जल्द ही अपनी मंजिल पहुंचने के करीब है.

Bread crisis in lockdown
लॉकडाउन में रोटी का संकट

By

Published : May 6, 2020, 6:57 PM IST

Updated : May 17, 2020, 4:09 PM IST

होशंगाबाद। देशभर में लॉकडाउन के चलते परेशान लोग अपने घर पहुंचने के लिए पैदल तो कोई साइकिल से तो कोई ऑटो से सफर तय कर रहे हैं. खासकर सबसे ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिनके ऊपर लॉकडाउन की बड़ी आफत गिरी है और उनका रोजगार बंद हो गया है. ऐसा ही एक ऐसा परिवार है जो रोजगार बंद होने से ऑटो से अहमदाबाद से अपने घर का सफर 4 दिन में तय करने में लगे हुए हैं.

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाला कुशवाहा परिवार जो ऑटो चलाकर अपना रोज का गुजारा करता था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते पिछले 40 दिन से बिना काम के रह रहे हैं. लेकिन एक बार फिर लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के बाद अब जब वहां छोटे से कमरे में बिना खाने के रहना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में कुशवाह परिवार कहां जाए तो अपनी दुकान लेकर ही घर चल दिये हैं. रोजाना जिस ऑटो से लोगों को उनके घरों तक पहुंचाते थे. वो अब खुद के परिवार को ही घर तक पहुंचाने में लगे हैं.

लॉकडाउन में रोटी का संकट

ऑटो चालक भूरामंगलभाई कुशवाह बताते हैं कि अहमदाबाद से सिवनी क्षेत्र के गांव तक 1200 किलोमीटर का सफर उन्होंने ऑटो से तय करने का ही फैसला किया है. पिछले 4 दिन से दिन-रात सफर कर रहे हैं. जिस दौरान बीच में ऑटो भी खराब हो गया था. जिसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन घर जाने का ऑटो से ही फैसला किया है.

इस सफर के दौरान माहौल देखकर बीच-बीच में आराम भी कर लेते हैं. इन्होंने सीएनजी गैस से इंदौर तक सफर किया और इसके बाद पेट्रोल डालकर कर ऑटो चला रहे हैं. वहीं ऑटो चालक की पत्नी सुनीताबाई कुशवाहा बताती हैं कि 40 दिन से फंसे हुए थे, सभी राशन भी खत्म हो चला था. ऐसे में ऑटो से यात्रा शुरू कर दी है.

Last Updated : May 17, 2020, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details