होशंगाबाद। नर्मदा नदी पर नगर पालिका द्वारा नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कई मछुआरों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया था.
होशंगाबाद: नर्मदा नदी में हुआ नौका रेस प्रतियोगिता का आयोजन, लोगों में दिखा गजब का उत्साह - होशंगाबाद
नर्मदा नदी पर नगर पालिका द्वारा नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कई मछुआरों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया था.
इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक नाव चालकों ने भाग लिया. यह आयोजन नर्मदा नदी के पर्यटन घाट पर आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे प्रतिभागियों को नदी के दूसरी तरफ बने घाट तक जाकर वापस आना था. इस प्रतियोगिता के आयोजन से माछी समाज मे उत्साह देखने को मिला, इस प्रतियोगिता को देखने के लिए दूर-दूर से भारी संख्या में लोग पहुंचे.
बता दें कि होशंगाबाद नगर पालिका द्वारा संत शिरोमणि रामजी बाबा मेला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 10 दिनों तक चलता है. इसी दौरान प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी दौरान आज नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.