होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर ब्लॉक के रामनगर गांव में नर्मदा नदी पार करते समय यात्रियों से भरी नाव पलट गई है, जिसमें डूबने से एक महिला की मौत हो गई है वहीं दो लोग लापता हैं. वहीं ग्रामीणों की मदद से 8 लोगों को बचा लिया गया है.
नर्मदा नदी में पलटी नाव, एक की मौत, 2 लोग लापता - 8 को सुरक्षित बचाया
होशंगाबाद के सोहागपुर में नर्मदा नदी पार करते समय यात्रियों से भरी नाव असंतुलित होकर पलट गई है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 2 लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है और साथ ही 8 लोगों बचा लिया गया है.
बता दें कि नर्मदा परिक्रमा पर गए रिश्तेदारों को खाना देकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान नाव नर्मदा नदी में असंतुलित होकर पलटी गई. नाव में 11 लोग सवार थे, जिनमें से 8 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन एक महिला नदी में डूब गई. इसके साथ दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस और होमगार्ड के जवान कर रहे हैं, लेकिन अंधेरा होने के चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये घटना शाम 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है, वहीं मृतक महिला सुशीला बाई के शव को सुहागपुर हॉस्पिटल पहुंचा गया और साथ ही 8 लोगों को सुहागपुर ब्लॉक के हरचंद सेमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. इसके साथ ही 2 लापता लोगों की तलाश के लिये होमगार्ड के 10 जवानों को मौके पर भेज दिया गया.