होशंगाबाद। कमलनाथ सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, पहले तो कर्ज माफी को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा था. वही अब बीजेपी खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है.
बीजेपी ने की किसानों को मुआवजा देने की मांग, प्रदेश सरकार के खिलाफ भरी आंदोलन की हुंकार - Waste of Farmers Crops
कमलनाथ सरकार को बीजेपी ने एक फिर घेरना शुरु कर दिया है. भाजपा कार्यकर्ता भारी बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसल का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
![बीजेपी ने की किसानों को मुआवजा देने की मांग, प्रदेश सरकार के खिलाफ भरी आंदोलन की हुंकार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4493160-thumbnail-3x2-img.jpg)
बारिश के चलते खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए बीजेपी करेगी आंदोलन
बारिश के चलते खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए बीजेपी करेगी आंदोलन
बता दे कि प्रदेश में अतिवृष्टि के चलते फसल पूरी तरह खराब होने की कगार पर आ गई है. बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. सिवनी- मालवा विधानसभा के बीजेपी विधायक प्रेम शंकर वर्मा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता सिवनी- मालवा एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगे. स्थानीय जयस्तंभ चौक पर सभी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी सूचना विधायक प्रेमशंकर वर्मा के ने एसडीएम रविशंकर राय को दे दी गई है.