होशंगाबाद। इटारसी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने श्रद्धांजलि दी. श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कड़गंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता उनके सिद्दांतों को याद किया. श्रध्दांजलि सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद पगारे, देवेंद्र पटेल, सुनील दुबे, अमित मौर्य, कमल मालवीय, वंशीधर शर्मा, गोपाल नामदेव सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद, स्मृति दिवस पर दी श्रद्धांजलि
होशंगाबाद जिले के इटारसी शहर में श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कड़गंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके स्मृति दिवस पर याद कर विनम्र श्रद्धांजलि दी.
इटारसी में दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कड़गंज बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद पगारे ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान भारत हमेशा याद रखेगा. डॉक्टर मुखर्जी पंडित जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री भी रहे. नेहरू से राष्ट्र की अस्मिता को लेकर हुए विवाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. भारतीय जनसंघ से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धा के साथ याद करता है. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मुखर्जी को श्रद्धांजलि भी दी.
आपको बता दें कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र दो विधान दो संविधान का विरोध करते हुए बिना परमिट के जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया और वहां पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया 23 जून 1953 में जेल में उनको शहादत दी गई राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान किया, इसी के चलते उनकी पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है.