मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, सांसद ने किया खेद व्यक्त

होशंगाबाद में सांसद राव उदय प्रताप सिंह के आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस बात पर सांसद ने खेद व्यक्त किया. परंतु उनके कार्यकर्ता बार-बार उनकी बातों को अनसुना करते रहे.

BJP workers flew the shards of social distance
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : May 16, 2020, 6:15 PM IST

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हो या केंद्र सरकार के मंत्री या फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कोरोना से लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग को सभी महत्वपूर्ण मान रहे हैं. लेकिन जिले के सिवनी मालवा के भाजपा कार्यकर्ता लगभग 50 दिन से चल रहे लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नहीं सीख पाए हैं. सांसद के आते ही ये खुद को सांसद का करीबी दिखाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के लिए बनी गाइडलाइन को भूल बैठे.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बार-बार उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

पहले तो रेस्ट हाउस में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ी, उसके बाद आईटी सेंटर सहित अन्य स्थानों पर भी यही हाल रहा. सांसद राव उदय प्रताप सिंह के खेद व्यक्त करने के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना जारी रखा. हालांकि इस बीच आईटी सेंटर में हुई बैठक के दौरान दूर-दूर कुर्सियां रखे होने के चलते कार्यकर्ताओं में सोशल डिस्टेंस रहा. लेकिन वहां से बाहर निकलते समय एक बार फिर वे सोशल डिस्टेंस को भूल गए. कुछ समय पहले सांसद की दी हुई सीख को बीजेपी कार्यकर्ता खुद को सांसद का करीबी दिखाने के चक्कर में भूलते नजर आए.

सांसद ने किया खेद व्यक्त

रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के हुजुम को देखते हुए सांसद ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. मैं यहां इतनी भीड़ में खड़ा हूं. मुझे खुद तकलीफ हो रही है. अपराध बोध हो रहा है कि मैंने ऐसा क्यूं किया. मैं खुद सोशल डिस्टेंसिंग को मानना वाला व्यक्ति हूं. कार्यकर्ताओं की लगी भीड़ पर सांसद ने दो टूक कहा कि यह सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से यह ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details