होशंगाबाद। पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले को लेकर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. होशंगाबाद में जयस्तंभ चौक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका.
बीजेपी ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला, पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त करने की मांग
होशंगाबाद में पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले को लेकर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया.जयस्तंभ चौक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका.
इस दौरान बीजेपी से महिला कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर विरोध जताया. उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं पर नेताओं पर हमला कायराना हरकत है. उन लोगों ने कहा कि ममता की तानाशाही नहीं चलेगी.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि पशिचम बंगाल में भाजपा नेताओं को गंदी राजनीति का सामना करना पड़ा है. नेताओं पर जिस तरह हमला किया गया है. उससे साफ है कि ममता सरकार घबराहट में घिनौनी राजनीति पर उतारू है. बंगाल सरकार को तत्काल बर्खास्त कर आगामी चुनाव राष्ट्रपति की देखरेख में होने चाहिए.