मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार बदलते ही पट्टे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाजपाई - सांसद

भाजपा नगरपालिका 15 साल से बीजेपी के राज में पट्टा देने के लिए प्रदर्शन विरोध नहीं कर पाई और सरकार बदलते ही अब पट्टा की मांग को लेकर सड़कों पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आई है.

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाजपाई

By

Published : Mar 1, 2019, 10:23 PM IST

होशंगाबाद। 15 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद बीजेपी ने पट्टा देने को लेकर कोई सवाल नहीं किया, लेकिन सरकार बदलते ही पट्टे की मांग को लेकर भाजपाई सड़कों पर उतर आए हैं. होशंगाबाद में पट्टे की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद और हितग्राही अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं. उनके धरने का सांसद राव उदय प्रताप और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बीजेपी विधायक सीतासरण शर्मा ने भी समर्थन दिया.

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाजपाई

होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि जो लोग जमीनों के बदले सालों से टैक्स देते आ रहे हैं, उन्हीं रसीद के आधार पर सरकार को हितग्राहियों को पट्टे की जमीन देनी चाहिए, लेकिन सरकार नहीं दे रही है.


इस बारे में सांसद से पूछा गया कि आप 15 साल में इन हितग्राहियों को जमीन का पट्टा नहीं दिला पाए तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्ण कार्रवाई गरीबों को पट्टा देने के लिए कर दी थी, लेकिन सरकार बदल जाने से ये काम पूरा नहीं हो सका.


वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा का कहना है कि उनकी सरकार के रहते ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे बांट दिये गए थे, लेकिन शहरी क्षेत्रों में बाकी रह गए थे और बीजेपी सरकार ने इस पर आदेश भी जारी किया था, लेकिन वह पूरा नही हो पाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details