होशंगाबाद। 15 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद बीजेपी ने पट्टा देने को लेकर कोई सवाल नहीं किया, लेकिन सरकार बदलते ही पट्टे की मांग को लेकर भाजपाई सड़कों पर उतर आए हैं. होशंगाबाद में पट्टे की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद और हितग्राही अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं. उनके धरने का सांसद राव उदय प्रताप और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बीजेपी विधायक सीतासरण शर्मा ने भी समर्थन दिया.
होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि जो लोग जमीनों के बदले सालों से टैक्स देते आ रहे हैं, उन्हीं रसीद के आधार पर सरकार को हितग्राहियों को पट्टे की जमीन देनी चाहिए, लेकिन सरकार नहीं दे रही है.