होशंगाबाद। जिले की खराब सड़कों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिले के विधायकों सहित युवा मोर्चा के सदस्यों ने मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर खूब हंगामा किया और अपर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
खराब सड़कों के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन, जिले के सभी विधायक रहे मौजूद - National hockey players died
होशंगाबाद जिले की खराब सड़कों के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जिले के सभी विधायकों सहित युवा मोर्चा के सदस्यों ने मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर खूब हंगामा किया.
इस दौरान कॉलेक्ट्रेट गेट पर आधिकारियों के सामने ही कमलनाथ सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाये. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने ही सड़क पर बैठकर भजन किया और सरकार की सद्बुद्धि के लिए गेट पर नारियल फोड़ा.
दरअसल, प्रदेश की सभी सड़कें बद से बदतर हो चुकी हैं, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिसके चलते सोमवार को चार नेशनल हॉकी प्लेयर्स की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी, अकेले होशंगाबाद जिले में पिछले 9 माह में 602 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 74 लोगों की मौत हुई है.