मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार: विवेक तन्खा के तथ्य को सीताशरण शर्मा ने बताया गलत, कहा- पार्टी के दबाव में दे रहे बयान - होशंगाबाद न्यूज

मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्रियों की संख्या को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस द्वारा अदालत जाने की बात कहे जाने के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा का बयान सामने आया है. पढ़िए पूरी खबर...

bjp mla Sitasharan Sharma
सीताशरण शर्मा

By

Published : Jul 3, 2020, 9:47 PM IST

होशंगाबाद। शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस ने अदालत जाने की बात कही है. जिसके बाद बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विवेक तन्खा पार्टी के दबाव में इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. मंत्रिमंडल सदन की कुल संख्या पर बनता है. इसका वर्तमान में मौजूद विधायकों की संख्या से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि कई बार विधायकों के निधन या अन्य कारणों से सदन की संख्या कम-ज्यादा होती रहती है. इसका मंत्रिमंडल से कोई लेना-देना नहीं है.

विवेक तन्खा के तथ्य को सीताशरण शर्मा ने बताया गलत

सीतराशरण शर्मा ने कहा कि सदन में वर्तमान मौजूद संख्या का सवाल नहीं है, वोटिंग के समय सदन में मोजूद संख्या का सवाल होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि विवेक तन्खा वरिष्ठ वकील हैं वे ऐसा आरोप पार्टी के दबाव में और विरोध स्वरूप लगा रहे हैं इससे पहले विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा था कि मंत्रिमंडल में निर्धारित संख्या से ज्यादा मंत्री बनाए गए हैं.

बीते गुरुवार को शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में 28 लोगों को शपथ दिलाई गई थी. 28 नए चेहरों के शपथ लेने के साथ ही शिवराज मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल सदस्यों की संख्या 34 हो गई है. वैसे राज्य विधानसभा की जो सदस्य संख्या 230 है, उसके अनुसार प्रदेश में अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन दो विधायकों की मृत्यु और 22 सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के कारण इस वक्त विधानसभा की सदस्य संख्या 206 है. इसी को लेकर कांग्रेस ने अदालत जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details