होशंगाबाद।जहां दिल्ली में एक ओर किसानों का आंदोलन जोरों पर है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार किसानों से बातचीत कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रही है. ऐसे में जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है.
आंदोलन में खालिस्तानियों की घुसपैठ आंदोलन में हो रही खालिस्तान की बात
बता दें कि बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे, जहां उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में खालिस्तानियों की घुसपैठ करार दिया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि 'किसानों के आंदोलन में खालिस्तान की बात होना, आंदोलन की मंशा पर सवाल खड़ा करता है.'
कृषि कानून में हैं अतिरिक्त व्यवस्था
साथ ही बीजेपी विधायक ने किसान आंदोलन में विरोधी पार्टियों पर भी निशाना साधा है. उनका कहना है कि, 'विरोधी पार्टियां किसानों को भ्रमित कर राजनीति कर रही है, जबकि नया किसान कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है.' उनका ये भी कहना है कि, 'नए कृषि कानून में किसानों के लिए एक अतिरिक्त व्यवस्था है.'