होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा के बीजेपी विधायक प्रेमशंकर शर्मा शहर की जनता और व्यापारियों के बीच हालचाल जानने पहुंचे. स्कूटर पर सवार होकर बीजेपी विधायक ने जहां नगर का भ्रमण किया, वहीं शहरवासियों से शासन के नियमों का पालन करने की अपील की. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक प्रेमशंकर शर्मा ने सिवनी मालवा के नगरीय क्षेत्र में दुकानदारों सहित ग्राहकों से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन पर चर्चा की.
स्कूटी पर निकले बीजेपी विधायक, लॉकडाउन का लिया जायजा
सिवनी मालवा से बीजेपी विधायक प्रेमशंकर शर्मा ने स्कूटी पर सवार होकर शहर का निरीक्षण किया. साथ ही स्थितियों का जायजा लिया.
विधायक ने जहां दुकानदारों को रहवासियों के घरों तक सामान की होम डिलेवरी के लिए प्रेरित किया, वहीं बाजार में बेवजह घूमने आए लोगों को घरों में रहने की समझाइश भी दी. बीजेपी विधायक ने पहले तो सिवनी मालवा के बाजार क्षेत्र में किराना दुकानों तक पहुंचकर व्यापारियों से इस गंभीर परिस्थिती में सहयोग देने की अपील की. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि स्टॉक खत्म होने वाला है, तो विधायक ने उन्हे आश्वस्त करते हुए कहा कि माल लाने की व्यवस्था बनाई जा रही है. इसके संबध में अधिकारियों से भी चर्चा की जा चुकी है. इसके बाद बीजेपी विधायक स्कूटर पर सवार होकर नगर के वार्डों के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने मोहल्ले की दुकानों पर मौजूद व्यापारियों से निश्चित दूरी बनाने की समझाइश दी, तो वहीं घरों के बाहर बैठे लोगों से भी नियमों का पालन करने को कहा.