मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बिगड़े बोल, एसडीएम को बताया 'नालायक' - Itarsi Administration

बीजेपी नेता और विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने इटारसी एसडीएम को भरी सभा में मूर्ख और नालायक कहा.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Sep 1, 2019, 7:47 AM IST

होशंगाबाद। भाजपा विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने इटारसी एसडीएम को भारी सभा में मूर्ख और नालायक कह दिया. बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने एसडीएम को हिदायत देते हुए कहा कि, एसडीएम कानून की जानकारी सीख ले नहीं तो जेल जाना पड़ेगा. बीजेपी नेता प्रशासन द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण मुहिम के खिलाफ धरने पर दुकानदारों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बिगड़े बोल

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक डॉ. शर्मा ने एसडीएम को आड़े हाथों लिया. इस दौरान शर्मा ने एसडीएम की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े किए. विधायक इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने इटारसी एसडीएम को भरे मंच से मूर्ख और नालायक कहा.

बता दें कि पीडब्ल्यूडी द्वारा नगरपालिका को दी गई जमीन पर पार्किंग के स्थान पर चौपाटी बना दी गई है. इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी ने स्थानीय प्रशासन से की तो प्रशासन ने कल अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर चौपाटी तोड़ दी. इसी से बौखलाए भाजपा विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा ने शहर के जयस्तंभ चौक पर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details