होशंगाबाद। बीजेपी विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के खिलाफ भ्रामक जानकारी फेसबुक पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने शेयर की थी. जिसके विरोध में आज बीजेपी के कार्यकर्ता इटारसी थाने पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप पलिया के खिलाफ शिकायत की.
सीतासरन शर्मा के खिलाफ फेसबुक में भ्रामक पोस्ट का मामला, कांग्रेस कार्यकर्ता पर मामला दर्ज - Congress worker
होशंगाबाद में बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा के खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाने वाले के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदीप पलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
![सीतासरन शर्मा के खिलाफ फेसबुक में भ्रामक पोस्ट का मामला, कांग्रेस कार्यकर्ता पर मामला दर्ज BJP filed complaint](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6419906-thumbnail-3x2-hos.jpg)
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप पलिया ने अपने फेसबुक अकाउंट से होशंगाबाद के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा के खिलाफ भ्रामक पोस्ट डाल दी थी. पोस्ट में लिखा था की सीतासरन शर्मा बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं.
इस पोस्ट के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिसकी शिकायत करने आज इटारसी थाने में बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है.