होशंगाबाद। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कृषि उपज मंडी के सामने कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में होशंगाबाद के विधायक सीताशरण शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
किसानों की समस्याओं को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन - MLA Dr. Sitasharan Sharma
लगातार यूरिया की कमी के चलते परेशान किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए बीजेपी ने कृषि उपज मंडी के सामने प्रदर्शन किया.
बीजेपी ने किया प्रदर्शन
प्रदेश लगातार यूरिया की किल्लत को झेल रहा है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों को उचित दाम भी नहीं मिल रहा है. इस प्रदर्शन से कमलनाथ सरकार को उनके वादों को याद दिलाया जा रहा है. हालांकि इस प्रदर्शन में लगभग दो दर्जन ही प्रदर्शनकारी सड़कों पर दिखे.